पश्चिम बंगाल से अपह्त नाबालिग लड़की को नोएडा पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पर ढूंढ निकाला, शेल्टर होम भेजी
1 min readनोएडा, 11 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव के नेतृत्व में थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिक लड़की को नोएडा में सकुशल तलाश किया।
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमति लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा श्री अमित तेवतिया सहसंचालक, मिशन मुक्ति फाउण्डेशन एनजीओ, चाईल्ड लाइन तथा सर्विलांस टीम के सहयोग से 9 अप्रैल 2023 को सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिक लड़की की मोबाइल नम्बर से प्राप्त लोकेशन व आस-पास के सभी स्थानों पर अपहृता का फोटों दिखाकर लोगों से जानकारी करने पर पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल से अपहृत 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को, बेगमपुर, भंगेल से सकुशल तलाश कर लिया गया। अपहृत लड़की के सम्बन्ध में थाना जयनगर, जिला दक्षिण 24 परगना, प0 बंगाल में मुकदमा पंजीकृत है। थाना ए0एच0टी0यू0 टीम व मिशन मुक्ति फाउण्डेशन एनजीओ व एफएक्सबी चाइल्ड लाईन, नोएडा सदस्य द्वारा उक्त लड़की को सकुशल रेस्क्यू किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के आदेशानुसार अपहृता का चिकित्सीय परीक्षण कराकर सीडब्लूसी के समक्ष पेश कराकर शैल्टर होम नोएडा भेजा गया है तथा पश्चिम बंगाल पुलिस को अपहृता/गुमशुदा बालिका के बारे मे सूचना दी गई। शेष कार्यवाही पश्चिमी बंगाल पुलिस द्वारा की जायेगी।
4,237 total views, 4 views today