अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने जेवर थाने का निरीक्षण किया
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 10 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार प्रथम द्वारा थाना जेवर का निरीक्षण करते हुए शस्त्रागार, मालखाने तथा कार्यालय अभिलेखो के रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार सोमवार 10 अप्रैल 2023 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी नगर निकाय चुनाव तथा आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना जेवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए विशेषतः मालखाने तथा शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये, उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि नगर निकाय को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है थाना क्षेत्र में सघनता से चैकिंग की जाये। सदिंग्ध दिखाई देने वाले व्यक्तियों पर कडी नजर रखी जाये। यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का पालन नही करता है तो उसके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
11,554 total views, 4 views today