ग्रेटर नोएडा : साई समिति ने किया साई विद्या निकेतन स्कूल का भूमिपूजन, एक हजार बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा
1 min readनोएडा/ग्रेटर नोएडा, 13 अप्रैल।
श्री साई समिति द्वारा संचालित साई विद्या निकेतन गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जाती है, बाबा की असीम कृपा से अब लगभग 1000 बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा हेतु एक नए स्कूल इमारत का भूमि पूजन 13 अप्रैल 23 को सम्पन्न हुआ, यह ग्रेटर नोएडा में HS 2 प्लाट है जो पतवारी गांव के पास है, इस शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं श्री साई समिति सेक्टर 40 एवं साई मन्दिर सेक्टर 61 के गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे, भूमि पूजन श्री नीरज प्रकाश जी, श्री राघवन जी श्री गिरीश जोशी , डॉ नीरज शर्मा, श्री बी एल गर्ग, डॉ अजय मनी त्रिपाठी एवं श्री आर. के. शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, इस सुअवसर पर श्री साई समिति सदस्य एवं साई विद्या निकेतन की शिक्षिकाये की उपस्तिथ रहे।
12,829 total views, 2 views today