नोएडा: सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने डॉ अम्बेडकर जयंती पर उन्हें किया याद
1 min readनोएडा, 14 अप्रैल।
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वें जन्मदिवस दलित उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 3 पर बड़े धूमधाम के साथ बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और हजारों की संख्या में परिवारों ने शिरकत की।
दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जाटव ने बताया कि बाबा साहब का जन्म दिवस ना केवल हमारा समाज बल्कि पूरा देश बड़े धूमधाम के साथ मनाता है हमारी दलित उत्थान सेवा समिति गेट नंबर 3 पर प्रातः 9:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों भंडारा वितरण और शरबत की व्यवस्था करती है हमारा हर संभव प्रयास रहता है की दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 3 पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। आयोजन में माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा एवं माननीय विधायक पंकज सिंह ने भी शिरकत की और उपस्थित सभी बाबा साहब के अनुयाइयों को बाबा साहब के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी डॉ महेश शर्मा ने बाबा साहब पूरे देश का गौरव है उनके द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान के अनुसार सभी को सम्मान मिला हुआ है आज उनके जन्मदिवस पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं माननीय विधायक पंकज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा हमेशा दलितों शोषित वंचित हो और ऐसे वर्गों के लिए रही जिन्हें बरसों बरस से अधिकार नहीं मिले संविधान रचना के समय बाबा साहब ने सभी को उचित सम्मान देते हुए एक बेहतर संविधान बनाया जिसकी बदौलत आज भारत मजबूत राष्ट्र की स्थिति में है इस मौके पर समिति के संरक्षक गणेश जाटव बालक राम प्रधान भीमराज जाटव प्रीतम सिंह सत्यपाल सिंह उदय सिंह विजय कुमार पप्पू जगत सिंह रोहित चौधरी सौरभ चौधरी अजय गौतम राजकुमार मोनू सत्येंद्र सिरोही राजवीर चौधरी गोपाल चौधरी नथौली सिंह बौद्ध सुखबीर सिंह इंजीनियर राम सिंह फूल सिंह ठेकेदार उदयवीर सिंह अमर सिंह जय प्रताप सिंह सुरेंद्र सिंह विक्रम प्रधान देवराज जाटव आदि सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
7,106 total views, 2 views today