नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने होशियारपुर में खोला विद्याधारा कोचिंग सेंटर
1 min readनोएडा, 14 अप्रैल।
संविधान के अनुसार सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है देश की प्रगति भी तभी सम्भव है जब देश का हर बच्चा शिक्षित होगा जिसके लिए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने अपने द्वितीय स्थापना दिवस पर अपना पहला NPSF विद्याधारा कोचिंग सेंटर होशियारपुर गांव सेक्टर 51 में खोला।
इसका उद्घाटन होशियारपुर गांव के पूर्व प्रधान श्री अजय यादव जी ने माता रानी की पूजा अर्चना कर फीता काट कर किया । मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि एनपीएसएफ विद्याधारा कोचिंग सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो स्कूल नहीं जाते और जो बच्चे पढाई में कमज़ोर होने पर भी टयूशन वहन नहीं कर पाते उनके लिए दो शिफ्ट मे प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक क्लास आयोजित होगी। कोचिंग सेंटर में संस्था भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओ के लिए भी बच्चों को तैयार करेगी जिससे इनका आगे चलकर आर्थिक रूप से स्तर मज़बूत बने।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापिका मीनाक्षी त्यागी एवम निदेशक वनिता भट्ट और निशु गुप्ता ने एनपीएसएएफ की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयासों से यह सम्भव हो सका। एनपीएसएएफ विद्याधारा प्रभारी नीतू भान, प्रतिमा तिवारी ,शशिनाथ प्रसाद एवम संरक्षक सौरभ त्यागी जी के साथ अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
52,894 total views, 2 views today