गौतमबुद्धनगर: अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य चंद्रपाल प्रधान का एक करोड़ 57 लाख का फार्म हाउस कुर्क
1 min readगौतमबुद्धनगर, 9 मई।
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अनिल दुजाना गैंग से जुड़े सक्रिय सदस्यों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है अभी तक इस गैंग के सक्रिय सदस्यों की तीन करोड़ 87 लाख की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में आज दिनांक 09/05/2023 को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेशानुसार थाना बिसरख पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 457/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना बादलपुर से संबंधित अभियुक्त चन्द्रपाल प्रधान पुत्र यादराम निवासी बम्बावड थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर जोकि अनिल दुजाना गैंग(गैंग आईडी आईएस-29/2021) का सक्रिय सदस्य है, के नाम पर पंजीकृत प्रधान फार्म हाउस भूमि 1.2820 है0 खसरा न0ं 518 ग्राम बम्वावड (कीमत करीब 01 करोड 57 लाख रूपये) को कुर्क किया गया।
इसी के क्रम में अनिल दुजाना गैंग(गैंग आईडी आईएस-29/2021) के अन्य सदस्यों की 02 करोड 30 लाख रूपये की, अब तक कुल करीब 03 करोड 87 लाख रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में माफियाओं/अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
5,343 total views, 2 views today