ग्रेटर नोएडा : काम करते समय 18 वीं मंजिल से गिरा मजदूर, अस्पताल में मौत
1 min readग्रेटर नोएडा, 11 मई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बरौना हाइटस स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक मजदूर 18 मंजिल से गिरा और दूसरी मंजिल पर बने जाल पर फंस गया । उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार थाना बिसरख पर 10 मई, 2023 को सूचना प्राप्त हुई कि बरोना हाइट्स में एक मजदूर साकिर पुत्र अंसार निवासी सैदपुर थाना गाजोल जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल पता बरोना हाइट्स की झुग्गियों में रहता था। बरोना हाइट्स की निमार्णाधीन 18वीं मंजिल पर काम करते समय पैर फिसलने से दूसरी मंजिल पर लगे जाल पर गिर गया। जिसको तुरंत उपचार हेतु आरोग्य हॉस्पिटल बड़ी मिलक थाना बिसरख ले जाया गया । जहां पर स्थिति खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां डॉक्टरो द्वारा साकिर को मृत घोषित कर दिया गया। थाना बिसरख पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा थाना बिसरख पर मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर कम्पनी प्रबन्धन व अन्य स्टॉफ के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
2,489 total views, 2 views today