गौतमबुद्धनगर: दादरी में फर्जी वोट डालते दो गिरफ्तार
1 min read
दादरी, 11 मई।
दादरी नगर पालिका के नगर निकाय चुनाव में 11.05.2023 को 2 फर्जी वोट डालने वाले व्यक्तियों को मिहिर भोज बालिका डिग्री कालेज के बूथ नं0 63 व बूथ न0ं 64 से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों की पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा करने पर लिस्ट से मिलान नहीं हुआ। अभियुक्त राम खिलावन के पास से इकरामुद्दीन पुत्र जौहर खान निवासी नई आबादी मौ0 मेवातियान दादरी तथा अभियुक्त अहमद से बल्लू पुत्र सुलेमान निवासी पीपल वाली मस्जिद मौ0 मेवातियान दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम से पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.राम खिलावन पुत्र इन्दल नि0 ग्राम बील अकबरपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर हाल निवासी अंकित भाटी का किराये का मकान पायल सिनेमा हाल के पास मोहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धगर उम्र 43 वर्ष ।
2.अहमद पुत्र झुल्ली नि0 नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 52 वर्ष ।
1,662 total views, 2 views today