ग्रेटर नोएडा : जुनेदपुर में शहीद दरियाव सिंह नागर को बलिदान दिवस पर किया गया याद
1 min readशहीद दरियाव सिंह नागर की पुण्यतिथि मनाई
दनकौर, 14 मई।
रविवार को जेवर ब्लॉक के जुनेदपुर गांव में देश की आजादी के अगुवा रहे शहीद दरियाव सिंह नागर की पुण्यतिथि दरियाव सिंह गुर्जर चौक पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके मनाई गई।
शहीद दरियाव सिंह युवा समिति के अध्यक्ष सुनील प्रधान व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि आज के दिन 14 मई 1857 ई. में भारत की आजादी के अगुआ रहे शहीद दरियाव सिंह नागर को बुलंदशहर के काले आम पर फांसी दी गई थी। शहीद दरियाव सिंह नागर ने दनकौर क्षेत्र में अंग्रेजी शासन की चूले हिला कर रख दी थी उन्होंने कई बार अंग्रेजों को बंधक बनाकर उनसे अपने खेतों में हल तक चलवाया था। वही उन्होंने अंग्रेजो को बंधक बनाकर उनके हथियार कई बार लूटे थे तथा उन्हें मार भी लगाई थी। उन्होंने बताया कि शहीद दरियाव सिंह नागर का खौफ अंग्रेजी हुकूमत के लोग मानते थे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आने से घबराते थे। आज दरियाव सिंह नागर की पुण्यतिथि पर जुनेदपुर गांव स्थित शहीद चौक पर उनकी तस्वीर पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण करके उनको नमन किया।
इस दौरान बीरसिंह नागर, फिरे नागर, रविन्द्र नागर, जुगेंद्र सिंह हवलदार, ब्रह्मपाल सिंह, कमल, प्रेम प्रधान, मनोज मास्टर, संदीप नागर, राकेश नेता, पवन नागर, आकाश, रितिक नागर व प्रतीक नागर आदि लोग मौजूद रहे।
34,898 total views, 2 views today