नोएडा : ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी, एलिवेटेड रोड़ पर 14, 17 और 21 मई को रात्रि को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा डायवर्जन
1 min readनोएडा, 13 मई।
नोएडा के सेक्टर 18 से 62 तक जाने वाले एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है जिस में जानकारी दी गई है कि 14 मई से 21 मई के बीच 3 दिन एलिवेटेड रोड पर रात को 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक ट्रैफिक का आवागमन बंद रहेगा इस दौरान रूट डायवर्जन की जानकारी दी गई है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एम0पी0-02 स्थित एलीवेटेड मार्ग पर 14.05.2023, 17.05.2023 व 21.05.2023 को रात्रि समय 23ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक प्रकाश व्यवस्था हेतु पुराने स्थापित पोल के स्थान पर नये पोल स्थापित किये जायेंगे। जनहित के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु एलीवेटेड मार्ग को यातायात आवागमन हेतु बन्द किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-।
1- सेक्टर-60 की ओर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-60 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31/25 चौक से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- सेक्टर-18 की ओर से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर-27 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4- एनटीपीसी से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।
5,097 total views, 2 views today