ग्रेटर नोएडा: मोटर साईकल चोरी करने में नाबालिग, चोरी की 11 मोटर साईकल और कटे हुए पुर्जे बरामद
1 min readग्रेटर नोएडा, 16 मई।
ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दादरी में छोटे बच्चों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्यों को गौतम बुध नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी के साथ दो नाबालिक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल और कई मोटरसाइकिल के कटे हुए पुर्जे भी बरामद किए गए हैं। इनका एक साथी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दुपहियां वाहन चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। थाना सूरजपुर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर सक्रिय है, उक्त सूचना पर बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी एकत्र करते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 16.05.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो बाल अपचारियों को भट्टा गोलचक्कर से ओमीक्रान-1 की तरफ जाने वाले रास्ते से अभिरक्षा में लिया गया जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बुलैट रंग काला रजि0नं0-डीएल 8 एस.ए.डब्लू 3000 बरामद हुई। मौके पर ही थाना स्थानीय पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी द्वारा पकडे गये बाल अपचारियों से पूछताछ की गयी तो बाल अपचारियो द्वारा बताया कि उनके द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घूम-फिरकर मोटरसाइकिल चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलो को दोनो बाल अपचारी अपने एक अन्य साथी पुलकित तोमर पुत्र बबलू उर्फ जितेन्द्र सिंह के माध्यम से पुलकित की बुआ के लडके तुषार को 7-8 हजार रुपये में बेच देते है। तुषार उपरोक्त इन चोरी की मोटरसाइकिलो को आगे बेच देता है तथा जो मोटरसाइकिल नहीं बिक पाती है उसको काटकर पार्टस (पुर्जाे) के रुप में बेच देता है।
बाल अपचारियों की निशानदेही पर अभियुक्त पुलकित तोमर को अभियुक्त तुषार के घर ग्राम इकलेडी, थाना कपूरपुर, जनपद हापुड़ से गिरफ्तार किया गया तथा बाल अपचारियों व अभियुक्त पुलकित तोमर उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्त तुषार के घर के बगल में स्थित घेर से पुराल के नीचे छिपाकर खडी की गयी चोरी की 10 मोटरसाइकिल तथा कटी हुई मोटरसाइकिलो के पुर्जे बरामद हुए है। अभियुक्त तुषार काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल सका। बरामद हुयी मोटरसाइकिल बाल अपचारियों द्वारा मिलकर थाना दादरी, थाना सूरजपुर, थाना इकोटेक प्रथम, थाना सेक्टर-39 व अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की गयी थी।
1.बरामद मोटर साइकिल अपाचे रजि0नं0-एचआर 12 ए.एल 7828, मोटरसाइकिल सीडी 110 रजि0नं0-यूपी 37 पी 4550 व मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्लस रजि0नं0-यूपी 16 सी.ई 4131 के सम्बंध में थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पर क्रमशः मु0अ0सं0 205/2023 धारा 379 भादवि0, मु0अ0सं0 219/2023 धारा 379 भादवि0 व मु0अ0सं0 247/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है।
2.मोटर साइकिल पैशन प्रो रजि0नं0-डीएल 7 एस.बी.क्यू 1235 व मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्टस रजि0नं0-यूपी 16 सी.एस 5773 के सम्बंध में थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर पर क्रमशः मु0अ0सं0 -244/2022 धारा 379 भादवि0 व मु0अ0सं0 265/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है।
3.मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्लस रजि0नं0-डीएल 3 एस.डी.सी 7955 के सम्बंध में थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0-40/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है।
4.मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्लस रजि0नं0-यूपी 83 ए.वी 9736 के सम्बंध में थाना सेक्टर-39 नोएडा पर मु0अ0सं0 301/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
शेष मोटरसाइकिल बुलैट रजि0नं0-डीएल 8 एस.एन.ए 0795, स्प्लैण्डर प्लस रजि0नं0-एचआर 87 सी 9947 व सीटी-100 रजि0नं0-यूपी 16 बी.एच 3275 व अन्य के बारे में जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण
पुलकित तोमर पुत्र बबलू उर्फ जितेन्द्र सिंह निवासी-ग्राम बराल, थाना गुलावठी, जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्त का विवरणः
तुषार निवासी जनपद हापुड़।
11,500 total views, 2 views today