नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा के वीआईपी सेक्टरों में बंद घरों को निशाना बनाता था मुररु गैंग

1 min read

नोएडा, 22 मई।

नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर की पॉश कॉलोनी में बन्द मकानों की रेकी कर उनमें चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये के कीमती सामान बरामद किया है। इनमे 74 हजार 500 रुपये पुराने नोट भी हैं जो बन्द हो चुके हैं। इनके पास से डॉलर, यूरो जैसी विदेशी मुद्रा के अलावा कई मूर्तिया भी चोरी हुई हैं।

डीसीपी नोएडा हरिश्चन्द्र और एडीसीपी शक्ति मोहन  के साथ ही एसीपी  ने बताया कि थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा बन्द पडे मकानों का ताला तोडकर ज्वैलरी व कीमती सामान की चोरी (नकबजनी) करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इनमे एक महिला सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। जिनके कब्जे से चोरी के नकद रूपये, ज्वैलरी, देशी-विदेशी करेंसी, मूर्ति, घटना में प्रयुक्त ऑटो व भारी मात्रा में अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि  थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा बन्द पडे मकानों का ताला तोडकर ज्वैलरी व कीमती सामान की चोरी (नकबजनी) करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए छोटा डी पार्क सेक्टर-62, नोएडा से एक महिला अभियुक्ता सहित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से नकद 3,46,000 रूपये (नई करेंसी), 74,500 रूपये(पुरानी करेन्सी), सोने/चाँदी की ज्वैलरी, सिक्के, मोबाइल फोन, घरेलू बर्तन, कपड़े, देवी देवताओ की मूर्तियाँ व भिन्न-भिन्न देशो के सिक्के व विदेशी यूरो, घड़ियाँ, भिन्न-भिन्न मुकदमों से सम्बन्धित व घटना मे प्रयुक्त ऑटो रजि0 नं0 यूपी14डीटी-2628 व 02 अवैध चाकू बरामद हुये है। अभियुक्तों द्वारा कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिनके अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया, पुलिस टीम के द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तथा ऐसे अपराधियों का डोजियर चेक किया गया। बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी एकत्र की गयी तथा एकत्र जानकारी व गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराध करने का तरीकाः

अभियुक्त 1.जुबैर 2.मशील 3.मौ0 मिन्हाज आलम 4.मुरसलीम उर्फ मुर्रु व 5.अभियुक्ता गुलफसा शातिर किस्म के अपराधी है जो सुनसान जगहों पर बन्द पडे मकान की दिन में रैकी कर लेते है तथा रात को उसी घर का ताला तोडकर कीमती सामान तथा सोने/चांदी के जेवर चुरा लेते है तथा चोरी किया गया सामान इन लोगो द्वारा सेक्टर-31 नोएडा में अपने साथी मुरसलीम उर्फ मुरमु(कबाड़ का काम करने वाला) को बेच देते है तथा सोना चांदी का सामान अपने पास भी रख लेते है। इनसे बरामद सामान के बारे में पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि जो चांदी/सोने, कपडे, घडियां, मोबाइल आदि सामान मिला है वो इन चारो ने मिलकर नोएडा के अलग-अलग जगहो से बन्द फ्लैटो से चोरी किये है, एक बैग मे पेचकस, कटर, ड्रिल मशीन, शीशा काटने वाले कटर, गैस कटर आदि सामान मिला है। इसी सामान से ये चारो मिलकर मकानों के ताले तोडकर व गेट ग्रिल काटकर मकान के अन्दर घुसकर जो भी सामान मिलता है उसे चोरी कर लेते है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.जुबैर पुत्र इदरीश निवासी नई आबादी, कस्बा व थाना दादरी वर्तमान पता ब्लाक 67, म0नं0-2 सी, जनता फ्लैट, सेक्टर-122, थाना फेस-3, जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र-करीब 27 वर्ष।
2.मशील पुत्र नसाीबुल निवासी ग्राम हरवाचौक, थाना जोकी हार, जिला अररिया, बिहार वर्तमान पता-ब्लाक 67, म0नं0-2 सी, जनता फ्लैट, सैक्टर-122, थाना फेस-3, नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र-करीब 20 वर्ष।
3.मौ0 मिन्हाज आलम पुत्र रसूलमिया निवासी ग्राम माधवपुर, थाना छतरपुर, जिला सुपोल बिहार वर्तमान पता-ग्राम निठारी, थाना सेक्टर-20, नोएडा उम्र करीब 21 वर्ष।
4.मुरसलीम उर्फ मुर्रु पुत्र मुस्तकीम निवासी मौहल्ला पठानो वाला, ईदगाह के पास, कस्बा व थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता- सतीश का मकान, ग्राम निठारी, थाना सेक्टर-20, उम्र करीब 30 वर्ष।
5.अभियुक्ता गुलफसा पत्नी जमशेद निवासी ग्राम रानी, थाना जौकी, जिला अररिया, बिहार वर्तमान पता जयपाल का मकान, मौहल्ला किशनपुरा दामला, यमुनानगर, बिहार, हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास का विवरणः*

अभियुक्त जुबैर

1.मु0अ0सं0 377/22 धारा 380, 411 भादवि थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 394/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 451/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 198/23 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 205/23 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 151/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24 गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 137/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24 गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 111/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर। 12.मु0अ0सं 95/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
13.मु0अ0सं0 31/23 धारा 457, 380 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त मशील

1.मु0अ0सं0 198/23 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 205/23 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 151/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 137/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 111/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 95/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0-31/23 धारा 457, 380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0 393/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
12.मु0अ0सं0 347/19 धारा 380, 411, 427 थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त मौ0 मिन्हाज आलम

1.मु0अ0सं0 198/23 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 205/23 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 151/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 137/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 111/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 95/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0-31/23 धारा 457, 380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0-392/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त मुरसलीम उर्फ मुर्रु

1.मु0अ0सं0 198/23 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 205/23 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 151/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 137/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 111/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 95/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0-31/23 धारा 457, 380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्ता गुलफसा

1.मु0अ0सं0 198/23 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 205/23 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 151/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 137/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 111/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 95/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 31/23 धारा 457, 380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरणः*

1.बैग बडा काला जिसमें रजाई, कपडे जुते, पुलिन्दा जिसमें एक बैग काला जिसमें हथोडी, कटर, प्लास आदि व एक बैग नीला जिसमें बर्तन इस्तेमाली व नये, बडी मूर्ति, मैटल के बर्तन, कैश व आर्टीफिश्यल सैट, एक में चाँदी व सोने के जेवरात व एक डिब्बे मे पैसे व एक डिब्बे में सूट (मु0अ0सं0 151/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित थाना सेक्टर-24, नोएडा)
2.मैटलीक के बर्तन (मु0अ0सं0-225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24 नोएडा से सम्बन्धित)
3.नकद 2 लाख 35 हजार नई करेंसी व 74,500 (पुरानी करेन्सी) एक मूर्ती अष्ट धातु, चाँदी की पायल व चांदी सिक्के, भिन्न कम्पनी के घडियां, चाँदी के बर्तन, आर्टीफिशयल ज्वैलरी, विदेशी मुद्रा विभिन्न देशो व सिक्के, मूर्तिया अष्ट धातु की, मूर्ति नटराज, हुक्का, मोबाइल फोन-भिन्न कम्पनी के, आर्र्टीफिशयल हार, कैश पुरानी व नयी करेन्सी, मूर्ती सफेद धातु, ईयर फोन व लीड, मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के, गोल्ड झुम्के व मंगलसूत्र, आर्टीफिश्यल सेट, बालो वाली किलिफ, मैटल की चार मूर्ति, सजावटी लडियां, मूर्ति मैटल, सिक्के-5 व 10 के (मु0अ0सं0 205/23 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49 नोएडा से सम्बन्धित)
4.नकद 10,000 रूपये, ज्वैलरी, डॉलर, चाँदी के सिक्के (मु0अ0सं0 137/23 धारा 380 भादवि सम्बन्धित थाना सेक्टर-24, नोएडा)
5.नकद 18,000/-रुपये (मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि सम्बन्धित थाना सेक्टर-24 नोएडा से सम्बन्धित)
6.कैश व ज्वैलरी व पायल व चाँदी (मु0अ0सं0-111/23 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49 नोएडा से सम्बन्धित)
7.कैश 5,000 रुपये, चाँदी के सिक्के, अंगुठी, सोने के टॉपस (मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24 नोएडा से सम्बन्धित)
8.घडी, सोने के टॉपस, दूसरे पुलिन्दे में मैटेलिक कटोरी चुडी आदि (मु0अ0सं0 95/23 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58 से सम्बन्धित)
9.नकद 10,000 रूपये (सम्बन्धित मु0अ0सं0-31/23 धारा 457, 380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर)
10.घटना मे प्रयुक्त ऑटो रजि0 नं0 यूपी14डीटी-2628
11.02 अवैध चाकू

 10,662 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.