ग्रेटर नोएडा : उद्योग सहायक समिति की बैठक में उठी सरकारी एक्सपो सेंटर की मांग, खुले ईएसआई हॉस्पिटल
1 min read–एसीईओ ने मुलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का जल्द समधान कराने का दिया आश्वासन
ग्रेटर नोएडा, 2 जून।
उद्योग सहायक समिति की बैठक बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुई। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए। उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया।
उद्यमियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में सरकारी एक्सपो सेंटर नहीं है, जिसमें वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित नहीं कर पाते। सरकारी एक्सपो सेंटर बनने से यहां के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलने में मदद मिलेगी। बैठक में उद्यमियों ने टेस्टिंग लेबोरेटरी बनाने की भी मांग उठाई। श्रमिकों के लिए ईएसआई अस्पताल का निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर व औद्योगिक सेक्टरों में कैंटीन और क्रेच स्कूल की सुविधा देने की भी मांग की। उद्यमियों ने कहा कि उद्योगों के लिए जल्द ही भूखंडों की स्कीम लाई जाए, ताकि ग्रेटर नोएडा में नए उद्योग लग सकें। कई सेक्टरों में सड़कें खराब होने की भी शिकायत मिली।
उद्योगों को पानी के बिलों में खामियों की भी शिकायत सामने आई। एसीईओ ने औद्योगिक सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं के तत्काल समाधान के लिए परियोजना विभाग को निर्देशित किया और एक्सपो सेंटर, ट्रांसपोर्ट नगर, कैंटीन और क्रेच स्कूल आदि मांगों से सीईओ को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में ओएसडी विशु राजा, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम आदि मौजूद रहे।
4,180 total views, 2 views today