नोएडा : विकार फाउंडेशन गौरेया के लिए चलाएगा अभियान, नोवरा का मिला साथ
1 min read
नोएडा, 2 जून।
ग्राम छलेरा स्थित विकार फाउंडेशन की ग्रामशाला में शुक्रवार को एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें संस्था द्वारा नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
इस दौरान बच्चों ने अपनी मेहनत और कौशल से निर्मित प्लास्टिक से बनाई गई सुन्दर कलाकृतिया उपस्थित संस्था सदस्यों से साझा की , इसके साथ ही एक नए अभियान की शुरुआत भी आज से की गई जिसके बारे में विकार फाउंडेशन के संस्थापक श्री विनीत चौहान ने बताया की गाँवों में जहाँ कुछ वर्ष पहले हर घर के आँगन में एक पेड़ होता था आज कंक्रीट के जंगल में गौरैया को घर बनाने की भी जगह नहीं बची है , ऐसे में बची हुई लकड़ी से यह घर उनके लिए बनाये गए हैं , बच्चों ने उनपर सुन्दर कलाकृतियां रंग से बनाई हैं जिनसे यह जीवंत हो उठे हैं , अब इन्हे नोवरा के साथ मिलकर गाँवों में लगाया जाएगा और लोगों को पर्यावरण बचाने हेतु जागृत किया जाएगा।
इस दौरान नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की , पिछले काफी समय से विकार फाउंडेशन लगातार उन बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है जो बच्चे किसी विद्यालय में शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे , ऐसे में उन्हें शिक्षित करवा और नज़दीकी विद्यालयों में एडमिशन करवाकर संस्था अभूतपूर्व काम कर रही है , इसमें संस्थापक समेत पूरी टीम का योगदान है , बच्चों से बात करते हुए श्री तोमर ने जल संरक्षण , पेड़ों की आवश्यकता , प्लास्टिक के खिलाफ अभियान आदि पर बात की और उनसे कहा की अगर बच्चे चाहेंगे तो उनके माता पिता इस बदलाव की लड़ाई में ज़रूर उनके साथ खड़े होंगे , इसके आलावा गौरैया अभियान पर नोवरा का साथ विकार के साथ है , जिसमें वह फाउंडेशन के प्रयासों और पर्यावरण संरक्षण की बात को आगे ले जाने हेतु साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान श्री पुनीत राणा जो विकार फाउंडेशन के संस्थापकों में एक हैं और नोवरा के महासचिव भी उपस्थित रहे।
5,559 total views, 2 views today