नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर, 4 जून।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला और किसानों के मुद्दों का ज्ञापन उन्हें सौंपा।

किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश प्रधान सिरसा, गवरी मुखिया, निशांत रावल, सुधीर रावल, बलबीर सिंह, डॉ रुपेश वर्मा शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल को विधायक धीरेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि आप की मांगों के संबंध में हाल ही में मैं मुख्यमंत्री जी से मिला हूं और उन्हें मैंने अवगत कराया है कि प्राधिकरण के अफसर यदि किसानों की समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी का गठन कर दें जिससे कि किसानों की समस्याओं का हल हो सके किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर धरना दे रहे हैं इसलिए उनकी बात सुनी जानी जनहित में अति आवश्यक है गवरी मुखिया ने विधायक जी को अवगत कराते हुए कहा कि 10% का मुद्दा, आबादी का मुद्दा, सर्कल रेट के चार गुने मुआवजे का मुद्दा, भूमिहीनों के प्लाट का मुद्दा और अन्य मुद्दे जिनसे आप अच्छी तरह वाकिफ हैं का हल किया जाना अति आवश्यक है अन्यथा किसानों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विधायक जी को ज्ञापन सौंपकर सलारपुर अंडरपास पर किसान यूनियन अजगर द्वारा यमुना अथॉरिटी के विरुद्ध किसानों के धरना प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश और अन्य कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन जाहिर करते हुए संबोधित किया और कहा कि आज पुलिस ने आप लोगों को गिरफ्तार कर आप के आंदोलन को बढ़ाने का काम किया है आप अपने आंदोलन और मांगों पर अडिग रहें आपकी मांगे और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मांगे समान हैं मिलकर लड़ाई लड़ने से समस्याओं का जल्दी हल निकलेगा।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 6 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम में आप लोग सहयोग करने अवश्य आएं धरना रत किसानों ने 6 जून के प्रोग्राम में आने का वादा किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा के आज धरने का आज 41वां दिन रहा धरने की अध्यक्षता जयवीर नागर खोदना खुर्द ने की संचालन सुरेंद्र यादव ने किया धरने को अजय एडवोकेट, चिंता मुकदम रामप्रसाद मुकदम ग्राम लडपुरा, सूबेदार ब्रह्मपाल महाराज सिंह प्रधान राजीव नगर अशोक आर्य पप्पू प्रधान भीम सिंह प्रधान मास्टर रणवीर सिंह किसान सभा के नेता पुष्पेंद्र त्यागी आशा यादव चंदा बेगम मास्टर अतर सिंह बीरन निशांत रावल सुधीर रावल, मुकेश, मटोल मुकुल यादव सुरेश यादव संबोधित किया।

संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों की समस्याएं अत्यंत वाजिब है 41 दिन बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है प्राधिकरण सीईओ अत्यंत ही कमजोर किस्म की अधिकारी हैं जिनके अंदर समस्याओं को हल करने की कोई क्षमता नहीं है किसान सभा मांग करती है कि प्राधिकरण के सीईओ का स्थानांतरण कर सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए और समस्याओं के संबंध में प्रतिनिधियों अथवा किसी मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाए जिससे सार्थक रूप से किसानों की समस्याओं का हल हो सके किसान सभा के सचिव संदीप भाटी ने कहा कि 6 तारीख के लिए किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण को घेरने और डेरा डालने का कार्य करेंगे उससे पहले ही प्राधिकरण को किसानों की समस्याओं का ठोस समाधान निकाल लेना चाहिए।

यतेंद्र मैनेजर ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं के हल किए बिना किसान यहां से जाने वाले नहीं हैं किसानों ने हर गांव में गिरफ्तार होने वाले किसानों की सूची भी बना ली है 6 तारीख को किसान 1 दिन के लिए प्राधिकरण का गेट बंद करेंगे यदि प्रशासन ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसान गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं।

 5,628 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.