नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा की सीईओ ने एडवांट अंडरपास को 20 जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, कॉन्ट्रेक्टर पर 10 लाख की पैनल्टी

1 min read

नोएडा, 6 जून।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम) विशेष कार्याधिकारी (वी) उप महाप्रबन्धक (सिविल / उद्यान), वरिष्ठ प्रबन्धक वर्क सर्किल 9 10 एवं उप निदेशक, उद्यान-1, 2, 3 के साथ सिविल अनुरक्षण कार्यों एवं उद्यानिक कार्यो का स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

1. सैक्टर-14ए के बाहर मुख्य मार्ग की साईड पटरी की ग्रिल के साईज को छोटा करने के निर्देश दिये गये।

2. सैक्टर-14ए के बाहर मुख्य मार्ग पर पुल के नीचे अच्छी गुणवत्ता के बड़े साईज के गमले लगाने के निर्देश दिये गये।

3. सैक्टर-14ए के साथ जो लैण्डस्कैप कार्य किया जा रहा है उसके बैक साईड वाले भाग में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये।

4. जी-20 के कार्यों के दृष्टिगत महामाया फ्लाईओवर के पास कोने पर लैण्डस्कैप का कार्य हो रहा है, उस पर 1-2 माउण्ट बनाने व बड़े पेड़ लगाने एवं वहाँ पर जो बनारस घाट बनाया हुआ है, उसको और बड़ा करने व अन्यत्र शिफ्ट कर उसके सामने नदी आदि का डिजाइन बनाने के निर्देश दिये गये, जिससे कि बनारस घाट जैसी थीम बनायी जा सके, जिससे वह नेचुरल प्रतीत हो सके।

5. एक्सप्रेस-वे पर लगभग 5 किमी0 की दूरी पर सैक्टर-93 अण्डरपास से पहले ट्रायंगल का निरीक्षण किया गया, जिसमें वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें एक डिजाइन को उचित पाया एवं इसी प्रकार अन्य की ड्राईंग अनुमोदित कराते हुए आगे भी कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पीछे जो 04 ट्रायंगल बनाये गये हैं उनमें पत्थर हटाकर पुनः वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये।

6. सैक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स का निरीक्षण किया गया तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोल्फ कोर्स में वृक्षारोपण किया गया व शीघ्र अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार गोल्फ कोर्स का कार्य माह सितम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। गोल्फ कोर्स के कार्य में विलम्ब हेतु संविदाकार पर कठोर पेनल्टी अधिरोपित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

7. गोल्फ कोर्स में क्लब व बैंक्वेट बिल्डिंग के बीच के स्थान को सिटिंग एरिया बनाने एवं आउटडोर एक्टिविटी हेतु रखने तथा गोल्फ कोर्स के ग्रीन एरिया क्षेत्र को शीघ्र विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये।

8. गोल्फ कोर्स में जहाँ क्लब एवं बैंक्वेट की एन्ट्री है, वहाँ वाटर फाउण्टेन का प्रावधान करने के निर्देश दिये गये।

9. निरीक्षण के दौरान सैक्टर-135, एक्सप्रेस-वे के पैरलल 45 मी0 चौड़ी रोड पर कई जगह झाड़ियाँ पायी गई, जिनकी सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

10. सैक्टर-168 में सिंचाई नाले के पास एक स्थान पर लगाये गये प्राईवेट बोर्ड को हटाने के निर्देश दिये गये।

11. ग्राम – मोहियापुर, नलगढ़ा, याकूतपुर के 04 बोर्ड लगे पाये गये, इस सम्बंध में गांव का नाम अंकित करते हुए चारों का एक बोर्ड बनाने के निर्देश दिये गये ।

12. सैक्टर-94 से लेकर सैक्टर-135 तक सिंचाई नाले की रोड, जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा कार्य किया जाना है, उसमें जो भी एम0ओ0यू0 की कार्यवाही की जानी है उसको तत्काल संपादित कराने के निर्देश दिये गये।

13. एडवान्ट अण्डरपास के कार्यो का निरीक्षण किया गया। कार्यो की गुणवत्ता मानकों के अनुरुप न होने के दृष्टिगत संविदाकार मै0 अजय कुमार कॉन्ट्रेक्टर पर रू0 10.00 लाख की पेनल्टी लगायी जाये व कार्य 20 जून, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

14 एक्सप्रेस-वे पर 2.36 किमी0 अण्डरपास के कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस सम्बंध में जो मेन कैरिजवे पर कार्य किया जा रहा है, उसको 30 जून 2023 तक खोलने तथा अन्य कार्य 15 जुलाई, 2023 तक पूर्ण करने हेतु समयवृद्धि सहित प्रस्ताव एवं कार्य में विलम्ब हेतु संविदाकार पर कठोर पेनल्टी अधिरोपित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

 3,309 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.