नोएडा लोकमंच ने दवा बैंक परिसर में किया पौधारोपण
1 min readनोएडा, 10 जून।
नोएडा लोक मंच ने शनिवार को नोएडा दवा बैंक में औषधीय पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. प्रभात कुमार, आईएएस (सेवानिवृत्त), श्रीमती वंदना त्रिपाठी, ओएसडी, नोएडा (बागवानी) एवं श्री आईपी सिंह, ओएसडी, नोएडा (प्रशासन एवं स्वास्थ्य) ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर श्रीमती. वंदना त्रिपाठी ने पौधों के औषधीय लाभों के बारे में बताया और कहा, “अपने बच्चों के लिए भवन न बनाएं बल्कि उनके लिए पेड़ लगाएं।” डॉ. प्रभात ने प्रकृति पर एक कविता सुनाई और कहा कि प्रकृति, पेड़ और पक्षियों के बिना जीवन नहीं है। श्री आई. पी. सिंह ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ. प्रभात कुमार एवं श्री महेश सक्सेना के नेतृत्व में नोएडा लोक मंच अत्यंत समर्पण, निस्वार्थता और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा कर रहा है।
सभी अतिथियों ने सेक्टर 12 कम्युनिटी सेंटर के मैदान में जामुन, तुलसी, नीम, नीबू, आंवला, गिलोय, गुलाब, बरगद आदि विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया । इस अवसर पर सुश्री राजेश्वरी त्यागराजन, डॉ. अरुण मित्तल , श्री मुकुल शुक्ला, मोहम्मद परवेज, सुश्री लुबना, बिसलेरी से श्री बायजू, सुश्री इंद्र, श्री एस के जैन श्री गिरीश शुक्ला सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।
21,024 total views, 2 views today