ग्रेटर नोएडा: इकोटेक 10 में एक महीने पहले बनी सड़क उखड़ी, एक्टिव सिटीजन फोरम ने कहा जांच कराएं
1 min readग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर इकोटेक 10 में सड़क की रिसर्फेसिंग का कार्य वर्क सर्किल 7 के सीनियर मैनेजर आर ए गौतम व मैनेजर प्रभात शंकर की देखरेख में पिछले 1 महीने पहले बनाया गया था इस रोड का अभी आप देखेंगे बहुत बुरा हाल हुआ पड़ा है रोड उखड़ी पड़ी है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
एक्टिव सिटीजन फोरम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने बताया कि इस रोड मे STBC बिट्युमिनस कंक्रीट का घटिया कार्य किया गया है। इसकी गुणवत्ता की जांच की जानी चाहिए यहां सिर्फ दिखावे के लिए रिसर्फेसिंग का टेंडर छोड़ा गया और ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा झोलमाल कर लिया गया साइड की स्थिति से साफ साफ जाहिर भी हो रहा है कोई भी आकर इस रोड का जायजा ले सकता है उन्होंने सीईओ ऋतु महेश्वरी जी से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
4,032 total views, 2 views today