नोएडा में मारवाड़ी युवा मंच ने तीन सेक्टरों में प्याऊ शुरू की
1 min readनोएडा, 12 जून।
मारवाड़ी युवा मंच नोएडा ने आज राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के अंर्तगत सेक्टर 67,सेक्टर12और सेक्टर 15 मे ठंडे पानी की तीन प्याऊ लगाकर भीषण गर्मी में पुण्य कार्य किया है।
शाखा अध्यक्ष नीलेश सिंघल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच नोएडा में लगभग दस प्याऊ का संचालन कर रहा है। संयोजक विशाल अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच देश भर में यह कार्य कर रहा है। नोएडा में और स्थाई प्याऊ (वाटर कूलर ) भी लगाने की तैयारी चल रही है ।
कार्यक्रम में राजस्थान कल्याण परिषद की महामंत्री रंजू माथुर, नोएडा शाखा से अक्षय पारीक,नेहा पारीक,मनोज चांडक,निखिल गोयल, की उपस्थिति रही। महामंत्री पारुल महेश्वरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
19,411 total views, 2 views today