नोएडा : सैनिक सेक्टरों में सुरक्षा की चिंता, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिले पूर्व सैन्य अफसर
1 min readनोएडा, 16 जून।
सैनिक सेक्टर से जुड़े सैन्य अफसरों ने अरुण विहार वेलफेयर सोसाइटी के चैयरमेन ब्रिगेडियर अशोक हक और महासचिव श्रीमती अनीता अरोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इन सेक्टर में मासिक बैठक करने की मांग की।
इस दौरान अरुण विहार (सेक्टर 28, 29,37) के मुद्दों को उठाया, जैसे चेन और मोबाइल स्नैचिंग की जांच के लिए कमजोर क्षेत्रों की अधिक गश्त, बीट कॉन्स्टेबल 80 साल से अधिक उम्र की सुपर सिटीजन और एकल महिलाओं के साथ सुरक्षा की भावना देने के लिए बातचीत करेगा, सीसीटीवी कैमरे, बीपी और गोदावरी / शर्मा बाजारों में पिकेट, सत्यापन, एवीआरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आदि। पीसी को विस्तृत पत्र दिया गया था। उन्होंने तत्काल आश्वासन दिया।
5,158 total views, 2 views today