नोएडा : दलित स्मारकों में अब दिखेगी बैंड, बाजा और बारात, योगी सरकार ने दी मंजूरी
1 min read
लखनऊ, 17 जून।
बीएसपी सरकार में बने दलित स्मारकों का इस्तेमाल शादी व पार्टियों के आयोजन के लिए हो सकेगा। ऐसे स्मारक नोएडा, बादलपुर व लखनऊ में बनाये गए हैं। इसके अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ ही फिल्मों और धारावाहिक की शूटिंग के लिए भी इनकी बुकिंग हो सकेगी।
शुक्रवार को लखनऊ में हुई स्मारक समिति की बैठक में लिया गया। स्मारक समिति के प्रबंधक प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि स्मारक समिति की आय बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोएडा में यमुना नदी के किनारे और बादलपुर में अपने पैतृक गांव में स्मारक बनाये हैं। नोएडा में दलित स्मारक का उद्घाटन 14 अक्टूबर 2011 को हुआ था। हालांकि इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो सकती है। आम लोग पहले से ही इन स्मारकों में ऐसे आयोजन की मांग करते रहे हैं।
12,297 total views, 2 views today