खास खबर : कांवड़ लाने वालों सावधान, 12 फ़ीट से कम होगी कांवड़ की ऊंचाई, रखना होगा आईडी
1 min readनोएडा/ हरिद्वार, 17 जून।
अगर आप इस वर्ष अगले महीने कांवड़ लेने जा रहे हो तो सावधान हो जाइए। उत्तराखंड सरकार ने देश के किसी भी राज्य के कांवड़ियों के लिए आईडी रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अब कांवड़ की ऊंचाई 12 फ़ीट तय कर दी गई है। इससे ज्यादा ऊंची कांवड़ की अनुमति नही होगी।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक में दिल्ली, यूपी, राजस्थान व हरियाणा समेत अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर चर्चा की है। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। 4 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने की लिमिट तय होगी। सीसीटीवी और ड्रोन से हर कावंड़िये पर निगरानी रखी जायेगी। हरिद्वार के एसएसपी ने जानकारी दी है कि कांवड़ के दौरान 12 सुपर जोन, 32 जोन और 120 सेक्टर जोन बनेंगे।
29,138 total views, 2 views today