नोएडा : सेक्टर 34 के फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प में 119 लोग पहुंचे
1 min readनोएडा, 18 जून।
रविवार को सेक्टर-34 स्थित सामुदायिक केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा धर्मशीला नारायणा अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया।
आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 119 निवासियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें अस्पताल द्वारा ईसीजी,मैमोग्राफी,पेप स्मीयर टेस्ट, एक्स रे, हड्डियों की जांच,खून की जाँच एवं अन्य काफी जांच नि:शुल्क प्रदान की गई
अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा शिविर के दौरान आए हुए निवासियों को मधुमेह से बचाव के तरीके, खानपान संबंधी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किए गए ।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन,महासचिव धर्मेंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, डॉ गौरव जैन, ,डॉ रागिनी,डॉ अतुल जैन डॉ नवीन कुमार, डॉ सुषमा धर,राकेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
2,633 total views, 2 views today