ग्रेटर नोएडा के बीजेपी कार्यालय में नेताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
1 min readग्रेटर नोएडा, 19 जून।
भाजपा ज़िला कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 102 वाँ संस्करण भाजपा गौतमबुधनगर ज़िला इकाई द्वारा एल॰ई॰डी॰ पर देखा और सुना गया जिसमें मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री क्षेत्रीय प्रभारी एम॰एल॰सी॰श्री सुभाष यदुवंशी जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने किया ।
मन की बात में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा कि यह इतिहास का काला अध्याय है। जनता भूली नही है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुनील भाटी ने किया। इस अवसर पर तेजा गुर्जर पवन नागर सत्यपाल शर्मा करमवीर आर्य गुरुदेव भाटी मनोज गर्ग सचिन शर्मा सुनील गौतम सोमेश गुप्ता अंश नागर अर्पित भाटी रजत विकल सुनील सिरसा जीतू सेन अजय पाल नागर सहित सेंकड़ों कार्यरत मौजूद थे
2,701 total views, 2 views today