नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी का सख्त सन्देश, साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नही
1 min readनोएडा, 20 जून।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रभाष कुमार विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक / वरि० परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य) श्री एस०पी० सिंह, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य प्रथम / द्वितीय, वरिष्ठ प्रबन्धक (H & SWM) कनसल्टेन्ट एवं एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में सीईओ ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए।
एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ सफाई के निर्देश
सीईओ रितु माहेश्वरी ने सैक्टर-27 से सैक्टर-61 तक जाने वाले एलीवेटेड रोड के दोनों तरफ दिखाई देने वाले क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाने, कूड़ा एवं जंगल की सफाई उच्च प्राथिमकता पर कराने के निर्देश दिये।
रविवार के दिन सफाई में सख्ती
उन्होंने कहा कि रविवार के दिन सफाई कार्य कराने हेतु पूर्व में निर्देश दिये गये थे। अभी भी संविदाकारों द्वारा रविवार के दिन पर्याप्त लेबर नही लगाई जा रही है। जिन संविदाकारों द्वारा रविवार के दिन सफाई कार्य नही कराया जा रहा है उन संविदाकारों के विरूद्ध भारी पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये।
सीईओ ने कहा कि बल्क वेस्ट जनरेटर द्वारा अपने कैम्पस में उत्पन्न होने वाले म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट का निस्तारण अपने कैम्पस में कम्पोस्ट मशीन लगाकर प्रोसेसिंग किये जाने का प्रावधान है। जिन बल्क वेस्ट जनरेटर द्वारा अपने कैम्पस में कम्पोस्ट मशीनें स्थापित नही की गई है उनका सर्वे कराकर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये तथा जिन बल्क वेस्ट जनरेटरों पर पूर्व में पेनल्टी लगाई गई थी उन्हें नोटिस जारी कर उसकी रिकवरी करने तथा उनके आवंटन की पत्रावली के माध्यम से भी रिकवरी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये ।
विभागीय मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों से सफाई का कार्य अधिकतम प्रयोग रात / दिन में कम से कम तीन शिफ्टों में कराने के निर्देश दिये गये तथा मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के समस्त एजेन्सियों को मार्केट / घनी आबादी वाले क्षेत्रों में दो शिफ्टों में सफाई करने के निर्देश दिये गये ।
डॉग रजिस्ट्रेशन न करने वाले निवासियों का सर्वे कराते हुए नियमानुसार पेनल्टी लगाने का अभियान चलाने के निर्देश दिये गये ।
नौएडा क्षेत्र के जिन नालों पर बार स्क्रीन लगा दी गई है, उन स्थानों पर प्रतिदिन फ्लोटिंग मैटिरियल निकाल कर उक्त का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जिन नालों में फ्लोटिंग मैटिरियल पाया जायेगा उन ठेकेदारों पर हैवी पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-14 में स्थित गौशाला की क्षमता बढ़ाने हेतु गौशाला से लगते हुए क्षेत्र में विकास कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
नौएडा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के समीप स्थित GVP Points पर कूड़ा डालने से रोकने एवं कूड़ा डालने वालों पर निगरानी रखने हेतु कैमरे स्थापित करने का कार्य दिनांक 30.06.2023 तक पूर्ण करते हुए कूड़े फेकने वालों पर पेनल्टी लगाये जाने के निर्देश दिये गये ।
नौएडा क्षेत्र के आवासों / संस्थानों से लिये जाने वाले डोर टू डोर कूड़े को सेग्रिगेशन कर प्राप्त किये जाने हेतु एच०सी०एल० फाण्डेशन द्वारा दिये जाने वाले 30 आदमियों की संख्या बढाने एवं मैसर्स ए०जी० इन्वायरों इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा० लि० से भी 50 आदमियों तैनाती कराने हेतु निर्देश दिये गये। नौएडा के STP से निकलने वाले शोधित जल से संचालित होने वाले कार वाशिंग स्टेशन की लोकेशन नियोजन विभाग से अनुमोदित कराते हुए 15 दिन में कार वाशिंग स्टेशन का संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।
नौएडा क्षेत्र के विभिन्न पार्कों / ग्रीन बेल्ट से निकलने वाले उद्यानिक कूड़े से खाद बनाने का कम्पोस्ट प्लान्ट स्थापित करने की RFP तैयार कर अनुमोदन कराते हुए 07 दिन में RFP प्रकाशित कराने के निर्देश दिये गये।
नौएडा क्षेत्र में घायल / बीमार / निराश्रित पशुओं के इलाज / रख-रखाव हेतु द्वितीय एनिमल शैल्टर का निर्माण / संचालन की RFP अगले 03 दिन में प्रकाशित करने के निर्देश दिए।
4,121 total views, 2 views today