चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा को बिहार के राज्यपाल ने किया सम्मानित
1 min readनोएडा, 19 जून।
नोएडा निवासी व चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा को बिहार की राजधानी पटना स्थित लेमन ट्री में आयोजित कार्यक्रम “एजुकेशन कांन्क्लेव” में महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पिछले 6 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की भरी सभा मे सराहना की गयी।
प्रिंस शर्मा ने चैलेंजेर्स ग्रुप के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था के सदस्य विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों की मलिन बस्तियों व असहाय बच्चों को चैलेंजेर्स की पाठशाला के माध्यम से 6 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
महामहिम राज्यपाल के हाथों मिले इस पुरुस्कार की सफलता का श्रेय संस्था के प्रत्येक सदस्य और हर उस बच्चे को है जिसने कड़ी से कड़ी जोड़कर इस एकता की शक्ति की मिसाल कायम की है। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को संस्था की वार्षिक पत्रिका “संघर्ष 2023” संस्थापक प्रिंस शर्मा ने सप्रेम भेंट की।
22,414 total views, 2 views today