नोएडा: नौवे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नोएडा स्टेडियम में सांसद डॉ महेश शर्मा व डीएम मनीष कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ
1 min read-डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में मनाया गया हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में मुख्य कार्यक्रम एवं जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर मनाया गया नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगमय हुआ नोएडा स्टेडियम
-नोएडा स्टेडियम में माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह तथा अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
-वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम योगा को अपने जीवन शैली में अपनाएं एवं नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं: डीएम
-नोएडा स्टेडियम नोएडा में संयुक्त राष्ट्र से माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
नोएडा, 21 जून।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के प्रमुख स्थानों, ग्रामों, सेक्टरों सोसाइटियों और सरकारी एवं निजी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इसी श्रृंखला में हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद डॉ महेश शर्मा की गरिमामई उपस्थिति एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में मनाया गया। नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा शहर के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षकों के द्वारा आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम में सभी उपस्थित गणों को योग करने के लाभों से अवगत कराते हुए उनको योगाभ्यास कराया गया एवं योगाभ्यास के महत्व पर विस्तारपूर्वक रूप से प्रकाश डाला गया।
नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में संयुक्त राष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण स्टेडियम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने देखा व सुना।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर जनपद में बहुत ही वृहद स्तर पर नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, जिसमें सभी शहर वासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम योगा को अपनी जीवनशैली में अपनाएं एवं नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि आप अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बना सके। अंत में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी श्रृंखला में आज जनपद की तीनों तहसीलों, ब्लॉकों , प्रमुख स्थानों, ग्रामों, सेक्टरों, सोसाइटियों, सरकारी एवं निजी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों आदि स्थानों पर हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जन सामान्य ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए योग कार्यक्रम का लाभ उठाया।
20,699 total views, 2 views today