ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अफसरों ने कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 21 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर आगामी त्यौहारो/कांवड यात्रा के दृष्टिगत डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा जोन में कांवड रूट का निरीक्षण किया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा तीनो जोन के डीसीपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों को कांवड यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है, जिनके अनुपालन में बुधवार यानी 21.06.2023 को डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान द्वारा एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार व साथ यमुना एक्सप्रेसवे, भाईपुर मंदिर, भट्टा पारसौल,कनारसी मंदिर,खेरली नहर, बुलंदशहर बार्डर आदि समस्त कांवड रूट का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगणों को कांवड यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा कांवड़ रूट के मंदिरों में जाकर वहां की समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर कावड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिए कहा जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं व आमजन को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
19,000 total views, 2 views today