नोएडा स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, योग हमे जीवन मे संयम सिखाता था
1 min read
नोएडा, 21 जून।
नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर व नौएडा विकास प्राधिकरण के सहयोग से बुधवार को इन्डोर स्टेडियम, सैक्टर-21ए. नौएडा में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर योग गुरु महर्षि डा० राजेश योगी जी के मार्ग दर्शन में 2000 लोगों द्वारा एक साथ योग किया गया। इस अवसर पर श्रीमती स्मृति ईरानी जी केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, मुख्य अतिथि व डा० महेश शर्मा जी, सांसद गौतमबुद्ध नगर, श्री सतेन्द्र सिसोदिया जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व विधायक विमला बाथम भा.ज.पा. श्री मनोज गुप्ता जी, महानगर अध्यक्ष, भा.ज.पा., नौएडा उपस्थित रहे। योग गुरु महर्षि डा० राजेश योगी जी ने कहा कि योग को नियमित रूप से अपनाने से शरीर निरोगी रहता है।
श्रीमती स्मृति ईरानी जी, केन्द्रीय मंत्री ने अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नौएडा की सभी संस्थाओं को इन्डोर स्टेडियम, सैक्टर-21ए, नौएडा में एकत्रित जनसमूह को योग दिवस में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने श्रीमती स्मृति ईरानी जी केन्द्रीय मंत्री, डा० महेश शर्मा जी, सांसद गौतमबुद्ध नगर, श्री सतेन्द्र सिसोदिया जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भा.ज.पा., श्री मनोज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष भाजपा एवं सभी सहयोगी संस्थाओं और समस्त नौएडा की जनता को योग दिवस के अवसर पर उपस्थित होकर इसे सफल बनाने पर धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर एन.ई.ए. अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी०के०सेठ, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री मुकेश कक्कड, उपाध्यक्ष श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री मोहन सिंह, श्री राजेन्द्र मोहन जिंदल, सचिव श्री राहुल नैययर श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, सह सचिव श्री गुरिन्दर बंसल के साथ-साथ श्री अतुल कांत वर्मा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री कुलदीप गुप्ता, नौएडा इम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ० कुशल पाल, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
7,363 total views, 4 views today