नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर : छोटे बच्चों को अपराध की दुनिया मे धकेल रहे हैं कबाड़ी, कंपनी से हुई चोरी में संलिप्त मिले 8 बच्चे

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 23 जून।

नोएडा- ग्रेटर नोएडा में कबाड़ के कारोबार में कई कबाड़ी अपने यहां छोटे-छोटे बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र में सामने आया जहां पुलिस ने चोरी के सामान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके अलावा 8 बच्चों को भी हिरासत में लिया गया हैं। यह सामान इन सभी ने एक कंपनी से चोरी किया था। पिछले कुछ सालों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कबाड़ी छोटा-छोटा लालच देकर बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं और इसके बाद ये ऐसे गिरोह के संपर्क में आते हैं जो संगीन अपराध कर रहे हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त गिरफ्तार के साथ साथ 8 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इनके कब्जे से 14 पैकेट (कोडिड वायर, कोइल, गुटका, मुविग कोन्टेक्ट) व 51 हजार 800 रूपये नकद व सीजशुदा ई-रिक्शा बरामद किया गया है।

थाना इकोटेक 3 पुलिस ने बताया कि 22.06.2023 को बीट पुलिसिंग व लोकल इटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान पक्की पार्किग हबीबपुर मे सडक से करीब 50 मीटर भीतर से अभियुक्तगण 1. वीरभान पुत्र प्रेमपाल 2. चन्द्र शेखर पुत्र इन्दरपाल सिंह 3. सिराजुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र रहीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया एंव 08 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । जिनके कब्जे से 14 अदद पैकेट (कोडिड वायर, कोइल, गुटका, मुविग कोन्टेक्ट ) व 51 हजार 800 -/ रुपये व सीजशुदा ई-रिक्शा रजि0नं0 यूपी 16 जेटी 2260 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट बरामद हुये एंव मौके से 1.वाजिद उर्फ माजिद कबाडी नि0 कस्बा दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर व 2.इमरान कबाडी निवासी केला भट्टा थाना कोतवाली नगर जिला गाजियाबाद फरार हो गये । जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 241/2023 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है ।

अपराध का विवरण-
अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 17.06.2023 को वादी की फैक्ट्री से कापर वायर, कापर कोईल, कापर मूविंग व ब्रास गुटका चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 241/2022 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत हुआ । दिनांक 22.06.2023 को पुलिस द्वारा पक्की पार्किग हबीबपुर मे सडक से करीब 50 मीटर भीतर से संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चौकिंग की जा रही थी । मुखबिर की गोपनीय सूचना के आधार पर चौकिंग के दौरान 03 नफर अभियुक्तों व 08 बाल अपचारियों को 14 पैकेट (कोडिड वायर, कोइल, गुटका, मुविग कोन्टेक्ट ) व 51 हजार 800 -/ रुपये व सीजशुदा ई-रिक्शा रजि0नं0 यूपी 16 जेटी 2260 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सहित हिरासत पुलिस लिया गया। जिनके 02 साथी वाजिद उर्फ माजिद कबाडी व इमरानी कबाडी उपरोक्त मौके से फरार हो गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. वीरभान पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम ततारपुर थाना हयातनगर जिला सम्भल हाल पता ओम गुर्जर का मकान शकुन्तला धर्म काटा वाली गली ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्दनगरउम्र करीब 21 वर्ष
2. चन्द्र शेखर पुत्र इन्दरपाल सिंह निवासी ग्राम मोहकमपुर थाना जैथरा जिला एटा हाल पता कन्हैया गुप्ता का मकान ज्ञान कालोनी सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 30 वर्ष
3. सिराजुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र रहीमुद्दीन निवासी म0न0 274 चाँदवारी रोड देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर हाल पता मुन्ना कबाडी का गोदाम ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 42 वर्ष
4. 08 बाल अपचारी

 3,843 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.