नोएडा में युवाओं ने लगाए 200 पौधे, 27 जून तक चलेगा अभियान
1 min read-युवाओं ने किया पौधरोपण, जीवन पर्यन्त पौधे लगाने का प्रण भी लिया
-युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रमदान कर रोपे पौधे
नोएडा , 24 जून।
शनिवार को नोएडा शहर के अनेक स्थानों पर को प्रसारा केयर फाउंडेशन, नव ऊर्जा युवा संस्था एवं युवा सर्फाबाद टीम के सदस्यों ने पौधारोपण किया। टीम के सदस्यों ने करीब 200 से अधिक पौधों का रोपण किया जिसमें नीम, पिलखन, पीपल, जामुन के पेड़ शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में आईआरएस साहिल सेठ जॉइन्ट कमिश्नर जीएसटी एंड कस्टम ने कहा कि देश में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इससे निपटने में पेड़-पौधे ही कारगर साबित होंगे। टीम की सदस्य रजनी नारंग ने बताया कि उनकी टीम द्वारा 24 जून से 27 जून तक शहर में अलग-अलग स्थानों पर जा कर पौधारोपण कर रही है।
पौधरोपण के कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति शहरवासियों ने बढ़ चढ़ कर पौधरोपण किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। संस्था के संस्थापक करुणेश शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा पौधारोपण के लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाता है। जहां पर पौधों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें पर्याप्त पानी मिल सके ताकि पौधों को पेड़ बनाया जा सके। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निवासियों को दी। युवा टीम के सोनू यादव ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत हुई थी। उस संकट को देखकर ही संस्था के सदस्यों ने पौधारोपण का संकल्प लेकर प्रकृति को सवार रहे हैं। पौधारोपण के दौरान संस्था के काशवी नारंग, जीत शर्मा, आकाश शर्मा, पुष्कर शर्मा, सत्यवान, सुधीर चौधरी, रजनी नारंग, रोहित शर्मा, सुनील अरोड़ा, रमेश चटवाल, लीना चौहान, मनीष अवाना, उपाध्यक्ष संदीप पाठक, हर्ष चौहान आदि मौजूद थे।
4,538 total views, 2 views today