गौतमबुद्धनगर : दादरी के निकट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
1 min readग्रेटर नोएडा, 25 जून।
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह 4:00 बजे हुए एक भयंकर हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है यह घटना क्रेटा गाड़ी के टकराने से हुई है गाड़ी में ₹300000 नगद मिले हैं पुलिस ने रकम उनके मृतकों के परिजनों को सौंप दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार यानी 25/06/2023 को प्रातः करीब 4ः00 बजे थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल डासना की ओर से आ रही क्रेटा गाड़ी यूपी 13 बीएम 9599 ईस्टर्न पेरीफेरल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति 1. संजीव उम्र 25 वर्ष 2. प्रखर उम्र 25 वर्ष 3. हनी उम्र 22 वर्ष घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा अशोका हॉस्पिटल दादरी ले जाया गया। वहां से तीनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
पुलिस के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान तीनो घायलो 1.संजीव पुत्र लाचारी सिंह निवासी शाहपनी थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर उम्र लगभग 25 वर्ष 2. हनी पुत्र संजीव कुमार निवासी बिजलीपुर खेरा सान्दा फरीदपुर थाना खुर्जा बुलंदशहर 22 वर्ष 3. प्रखर पुत्र राजीव शर्मा निवासी शीतल गंज बुलंदशहर उम्र 25 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। गाडी में तीन लाख रूपये रखे थे जो पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सौप दिये गये है। परिजन मौके पर अस्पताल में मौजूद हैं पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
4,897 total views, 4 views today