नोएडा : अमरनाथ यात्रियों के लिए एनईए ने तीन ट्रक सामान व टेंट किया रवाना
1 min readनोएडा, 24 जून।
सेक्टर 6 स्थित एनईए से शिव शक्ति जन सेवा संस्था दिल्ली- नौएडा द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल में लगने वाले भंडारा एंव विश्राम गृह हेतु खाने-पीने का सामान एंव टैंट 3 ट्रकों में भेजा गया।
एनईए के मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि नौएडा विकास प्राधिकरण की ओर से श्रीमती वंदना त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी श्री रविन्द्र प्रसाद गुप्ता जी, सी.एल.ए., श्री अभिनाष त्रिपाठी जी, विशेष कार्याधिकारी, श्री इन्दू प्रकाश जी विशेष कार्याधिकारी, श्री कुमार संजय जी, विशेष कार्याधिकारी, चौधरी कुशल पाल सिंह, अध्यक्ष नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन एंव मुख्य संरक्षक शिव शक्ति जन सेवा संस्था श्री मनोज गुप्ता, नौएडा महानगर अध्यक्ष, भा.ज.पा. श्री विपिन कुमार मल्हन जी अध्यक्ष नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन श्री रामवीर शर्मा, श्री कपिल शर्मा, महासचिव, श्री प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष, नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन ने हरी झंडी दिखाकर तीनों ट्रकों को रवाना किया गया ।
इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी० के०सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री मुकेश कक्कड, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मौ० इरशाद, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री आर०एम० जिंदल, सचिव श्री राहुल नैययर, सचिव श्री आलोक गुप्ता, सह सचिव श्री गुरिन्द्र बंसल के साथ-साथ श्री अजय अग्रवाल, श्री कुलवीर विर्क, श्री जगदीश खुराना, श्री ओम प्रकाश, श्री आर0के0सूरी, श्री आदित्य गर्ग, श्री इन्दरपाल खांडपुर, श्री संदीप विरमानी, श्री महावीर जैन, श्री परविन्द्र चौहान, श्री रमन वासन, श्री जितेन्द्र सबरवाल, श्री सुनील जैन, श्री संदीप अग्रवाल, श्री गौरव कपूर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
38,335 total views, 2 views today