सुरक्षा : नोएडा जोन को मिली 32 नई गाड़ियां, एडीसीपी और एसीपी बोले, शिकायत पर एक्शन लें
1 min readनोएडा, 28 जून।
मुख्यमंत्री जी द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु कमिश्नरेट में उपलब्ध करायी गयी गाडियों में से नोएडा जोन को 32 गाडियां उपलब्ध हुई हैं तथा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा लगातार जनपद में चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में 28 जून 2023 को रात्रि में 1ः00 बजे एडीसीपी नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी व एसीपी नोएडा -1 रजनीश वर्मा द्वारा सेक्टर 37 में नोएडा जोन को उपलब्ध करायी गयी गाडियों को चैक किया गया। चैक करने के दौरान डयूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि डयूटी के दौरान अलर्ट रहे लगातार पेट्रोलिंग करते हुये फ्लैश लाइट जलती रहे तथा मूवमेंट के दौरान सायरन को बजाते रहे जिससे फोर्स की Visibility प्रदर्शित होती रहे।
डयूटी के दौरान शिकायत कर्ता द्वारा की गयी शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के साथ साथ रजिस्टर पर अंकित करे तथा यदि सम्भव हो तो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुये विवरण रजिस्टर पर अंकित करे एवं रजिस्टर को मेनटेन करते रहें।
3,741 total views, 2 views today