नोएडा में पीएम मोदी को सुनने के लिए हर मंडल पर जुटे बीजेपी कार्यकर्ता
1 min read
नोएडा, 28 जून।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। इसके चलते नोएडा में भी ये कार्यक्रम सभी बूथों पर आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथियों के रूप में अटल बिहारी वाजपयी मंडल में नीरज शेखर राज्यसभा सांसद और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे, शहीद भगत सिंह मंडल में विधायक पंकज सिंह रहे, सरस्वती शिशु मंदिर मंडाल में राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल रहे, सैनिक विहार मंडल में श्रीमती बिमला बाथम प्रदेश महिला आयोग अध्यक्षा, प. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में कैप्टन विकास गुप्ता, कृष्णा नगर मंडल में क्षेत्रीय मंत्री बीजेंद्र नागर, महाराणा प्रताप मंडल में श्री योगेन्द्र चौधरी रहे।
इस मौक़े पर प्रधानमंत्री ने कहा भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में जमीनी स्तर पर व्यवस्थित रूप में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है.
हमारा लक्ष्य किसी लाभार्थी को एक योजना का लाभ देना नहीं है, हमारा लक्ष्य saturation का है… शत-प्रतिशत कवरेज का है. हर सुविधा का लाभ… जिस भी सुविधा का उसको अधिकार है, उस सुविधा का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का।
आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है. जहां दल से बड़ा देश हो… ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है… मैं भी बड़ा उत्सुक हूं।
आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, कल्लू सिंह, सूरज पाल राणा, लोकेश कश्यप, गोपाल गौड़, बबलू यादव, पंकज झा, राम मेहर कौशिक, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिम्पल आनंद, उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला, मनीष शर्मा, गिरजा सिंह, हर्ष चतुर्वेदी, मुकेश शर्मा, करतार सिंह, युद्धवीर चौहान, धर्मेंद्र गुप्ता, सुचित्रा पाठक कक्कड़, राजीव त्यागी, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,114 total views, 2 views today