ईद उल जुहा पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
1 min readनोएडा/ग्रेटर नोएडा, 28 जून।
ईद-उल-जुहा की नमाज के अवसर पर गुरुवार को उद्योग मार्ग स्थित जामा मस्जिद तथा सूरजपुर मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गो/बिन्दुओं पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।
1-गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) पर डियूटी लगाकर यातायात का संचालन किया जायेगा। सेक्टर-06 चौकी से ई-23 सेक्टर-08 तक मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा।
2-हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर आई-66 सेक्टर-09 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा।
3-सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।
4-जे0पी0 कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।
5-सूरजपुर घण्टा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबन्धित किया जायेगा।
सुझावः
1-झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
2-शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
3-गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
4-नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नयाबांस से रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
5-सूरजपुर घण्टा चौक से मोजर बियर गोलचक्कर से कस्बा चौकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।
11,691 total views, 2 views today