गौतमबुद्धनगर : पुलिस ने काउंसिलिंग से अपना घर मे लाई महिला को परिजनों से मिलवाया
1 min read
नोएडा, 28 जून।
थाना ए0एच0टी0यू0 टीम ने अपना घर मे रह रही मानसिक रूप से अस्वस्थ गुमशुदा महिला की काउंसलिंग कर परिजनों से पुनर्मिलन से उसका कराया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा 20.06.2023 व 26.06.2023 को शैल्टर होम, अपना घर आश्रम सेक्टर-34 नोएडा में काउन्सलिंग की गई तो एक महिला उम्र 22 वर्ष जिसको 31 मई 2023 को थाना लिंक रोड, गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम शैल्टर होम में लाया गया था एवं जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, कुछ मानसिक स्थिति ठीक हो जाने पर ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा उपरोक्त महिला की काउन्सलिंग की गयी तो काउन्सलिंग के दौरान महिला द्वारा अपना नाम व माता का नाम और उनका फोन नंबर बताया गया जिसपर टीम द्वारा तुरंत बताए गए मोबाइल नम्बर पर वार्ता की गयी। वार्ता के दौरान गुमशुदा महिला की माता द्वारा अपना पता-गांव हासिम प्रधान, पूरबामौजा अमकोलवा, जिला बहराईच, उत्तर प्रदेश होना बताया गया। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा गुमशुदा महिला के बारे में जानकारी दी गई तो उसकी माता ने बताया कि वह दिमागी रूप से काफी परेशान थी जिस कारण 21.05.2022 को वह घर से कहीं चली गई थी। हम लोगों ने इसको काफी ढूँढा था लेकिन उसका हमें कोई पता नही चल सका। ए0एच0टी0यू0 टीम के माध्यम से गुमशुदा महिला के बारे में जानकारी पाकर परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया और गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रशंसा की गई। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा अपना घर आश्रम के सहयोग से गुमशुदा महिला को उसकी बहन व माता के सुपुर्द किया गया।
13,090 total views, 4 views today