नोएडा : महिला से मोबाइल लूटा, पुलिस ने घेरकर बदमाश दबोचे, दो गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 28 जून।
एडोब चौराहे के पास एक महिला से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा सूचना दी गई कि सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल लुटेरों द्वारा लूट लिया गया है, महिला अपने बेटे के साथ जा रही थी। महिला ने मोबाइल लुटेरों का बहादुरी से पीछा किया जिसमें संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह गिर गई, जिस कारण महिला को साधारण चोट आई है। उपरोक्त सूचना पर सेक्टर-24 थाना की पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके त्वरित सघन चेकिंग की गई जिसमें ईएसआईसी अस्पताल के पास से दो संदिग्ध लुटेरे 1.कुलदीप पुत्र सर्वेन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सरसई नावर, जिला इटावा वर्तमान पता ओमप्रकाश का मकान, सेक्टर-22, ग्राम चौडा, नोएडा व 2.सूरज पुत्र लाल बहादुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चौडा, नोएडा पकड़े गए है। जिनकी पहचान पीड़ित महिला के बेटे द्वारा की गई है,लुटेरों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया है। उक्त अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
11,712 total views, 2 views today