गौतमबुद्धनगर में सुंदर भाटी गैंग के साथ पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीसरा साथी भी गिरफ्तार
1 min readगौतमबुद्धनगर, 2 जुलाई।
स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस की सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यो से शनिवार रात में मुठभेड हुई। इस मुठभेड के दौरान दो अभियुक्त घायल व एक गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि 01/02.07.2023 की रात्रि में थाना दनकौर से प्राप्त सूचना पर चैकिंग के दौरान स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यो से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे पर हुई मुठभेड में सुन्दर भाटी गैंग के तीन सदस्य 1. बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी पुत्र मांगेराम नि0 बी-120 ईस्ट विनोद नगर गली नं0 7 थाना कल्याणपुरी दिल्ली 2. सतेन्द्र उर्फ सत्ते पुत्र बदले नि0 ग्राम घंघौला थाना कासना गौतमबुद्धनगर घायल हो गये इनके तीसरे साथी अभियुक्त प्रिंस खारी उर्फ पिन्टू पुत्र गज्जूराम नि0 इलाहाबास थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश पूर्व में थाना दनकौर पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गये थे अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर,एक कार इनोवा नं0 एचआर 51 बीजेड 9119 घटना में प्रयुक्त बरामद की गई है।
5,948 total views, 2 views today