नोएडा : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने नंगली वाजिदपुर में ग्रामीण समस्याओं पर चर्चा की
1 min read
नोएडा, 2 जुलाई।
नोएडा सेक्टर 135 स्थित गांव नगली वाजिदपुर में नोएडा की प्रमुख समाजसेवी संस्था नोवरा वा ग्रामवासियों के आमंत्रण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपालकृष्ण अग्रवाल जी पहुंचे । वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल कार्यकाल 9वर्ष के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के जन संपर्क कार्यक्रम के लिए आये थे । नोवरा संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर व सभी ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत कर उन्हें 2024 के लिए शुभकामनाएं दी ।
संस्था के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों की कई बड़ी समस्यायें रखी और उनपर चर्चा हुई । नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांव के विकास एंव सुविधा तथा पुलिस प्रशासन से मिलने वाले सहयोग पर अपनी बात बीजेपी प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल जी के समक्ष रखीं । किसानों की समस्याओं एवं नौएडा के ग्रामीणों की सशक्तिकरण पर चर्चा हुई ।
गोपालकृष्ण अग्रवाल जी ने सारी बातों को ध्यान से सुनकर उस समस्या के निवारण के संबंध में अपने विचार रखे और आश्वासन दिया की हम इन प्रमुख माँगो को अपने गौतमबुद्ध नगर के संकल्प पत्र में शामिल करेंगे । उन्होंने सभी को अपने क्षेत्र में भाजपा के लिए कार्य करने को प्रोत्साहित किया ।
अंत में गाँव के प्रबुध्जनों ने श्री गोपालकृष्ण अग्रवाल जी को स्मृतिचिन्ह पुष्पगुच्छ और शॉल पहनाकर सम्मानित किया, और इच्छा ज़ाहिर की कि आप जैसे ज़मीन से जुड़े नेतृत्व के साथ जुड़ने में हमें बहुत ख़ुशी है । हम सब आपके साथ है।
इस कार्यक्रम में नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर, उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान, महासचिव पुनीत राना, श्री श्याम सुंदर भगत जी, चेतन सिसोदिया, सचिन गुप्ता, कंचन लोहिया, विकास अवाना, प्रेमपाल चौहान, मंगू त्यागी, वेद प्रकाश, श्री समय चौहान, गिरिराज चौहान, ओमपाल विकास, सुरेंदर आदि उपस्थित रहे |
8,518 total views, 2 views today