गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध नियंत्रण के लिए 79 लोगों को पकड़ा
1 min readगौतमबुद्धनगर, 2 जुलाई।
गौतम बुध नगर पुलिस ने कमिश्नरेट में विभिन्न अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया और इसके तहत तीनों जोन में कुल 79 लोग गिरफ्तार किए गए।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एक जुलाई 2023 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री आनन्द कुलकर्णी के निकट पर्यवेक्षण एवं तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में कमिश्नरेट में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संघन अभियान चलाते हुये नोएडा जोन से 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व सेन्ट्रल नोएडा जोन में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा ग्रेटर नोएडा जोन में 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कुल 79 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी।
5,591 total views, 4 views today