गौतमबुद्धनगर : जिला कोर्ट परिसर में बंदियों को बेचता था चरस (सुल्फा), गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई।
थाना सूरजपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 102.53 ग्राम अवैध चरस बरामद। खास बात यह है कि यह चरस वह जिला कोर्ट परिसर में पेशी को आने वाले बंदियों को बेचता था।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 3.07.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मा0 न्यायालय सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर परिसर से अभियुक्त आश मौहम्मद पुत्र स्व0 इरफान को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 102.53 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मा0 न्यायालय सूरजपुर में पेशी पर आये कैदियो को गांजा दिया जा रहा है, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सूरजपुर परिसर में चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे आश मौहम्मद को चेक किया गया जिसके कब्जे से एक सफेद पन्नी में चरस (सुल्फा) 12 छोटे-छोटे बण्डल कुल वजन 102.53 ग्राम बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीकाः
पूछताछ के दौरान अभियुक्त आश मौहम्मद द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी नन्दू से चरस (सुल्फा) खरीदकर लाता था और पेशी पर आये बंदियो को देता था। अभियुक्त नन्दू की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरणः
आश मौहम्मद पुत्र स्व इरफान निवासी-मौहल्ला शेखपेन, कस्बा खुर्जा, थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता-सूफी चेयरमैन वाली गली, मौहल्ला नई आबादी, कस्बा दादरी, ग्रेटर नोएडा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष।
2,869 total views, 2 views today