दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल की छिनैती करता था गैंग, तीन बदमाशों से 17 मोबाइल बरामद
1 min readनोएडा, 4 जुलाई।
थाना फेस-1 पुलिस ने एनसीआर व अंर्तराज्य क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी/लूट करने वाले 3 अभियुक्तों को चोरी के 17 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल स्पेलेण्डर व 01 स्कूटी टीवीएस जूपिटर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 4/07/2023 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र व अंर्तराज्य क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने वाले 3 अभियुक्त 1. आसिफ उर्फ सोनू पुत्र मौ0 शाहबुद्दीन 2. तौशीफ आलम पुत्र मौ0 मुर्शीद आलम 3. रब्बान पुत्र मंजूर आलम को वसुन्धरा बार्डर सै0 7 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 17 मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल स्पेलेण्डर नं0 DL3SFG8568 व एक स्कूटी टीवीएस जूपिटर नं0 UP14DR7899 बरामद हुये हैं।
विवरण:
बरामद मोबाइल फोनो में से रेडमी रंग हल्का हरा IMEI No.- 866042062763082, 866042062763090 के सम्बन्ध में श्री राजेश द्विवेदी निवासी दीपक विहार, खोडा, जनपद गाजियाबाद की लिखित तहरीर पर थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 336/23 धारा 379 भादवि दिनांक 03.07.23 को पूर्व से पंजीकृत है व बरामद एक मोबाइल फोन के सम्बन्ध में वादी श्री सुमित कुमार निवासी ग्राम वाजीतपुर, थाना मुफसिल, जिला बेगूसराय, बिहार की लिखित तहरीर पर थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 335/23 धारा 379 भादवि दिनांक 03.07.23 को पूर्व से पंजीकृत है तथा राह चलते किसी अज्ञात व्यक्ति को बेचना बताये गये टेबलेट के सम्बन्ध में वादी श्री ऐड0 ब्रज मोहन निवासी 801/4 लक्ष्मणपुरी मेरठ, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता पॉकेट-15, रोहिणी-सेक्टर-22, दिल्ली की तहरीर पर थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 212/23 धारा 380 भादवि दिनांक 22.04.23 को पूर्व से पंजीकृत है।
अपराध करने का तरीकाः
तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो बरामद मोटर साइकिल व स्कूटी पर सवार होकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पहुँचकर भीड़ का फायदा उठाकर दुकानो पर खड़े व राह चलते लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर लेते हैं तथा कम्पनियों से भी मौका पाकर टेबलेट आदि चोरी कर लेते है। अभियुक्त चोरी किये गये मोबाइल फोन, टेबलेट आदि को राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं एवं बिहार में अपने गृह जनपद में ले जाकर भी बेच देते हैं एवं अभी तक सैकड़ो मोबाइल चोरी/लूट करके बेच चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
1. आसिफ उर्फ सोनू पुत्र मौ0 शाहबुद्दीन निवासी सेक्टर-8 नोएडा जामा मस्जिद म0नं0-707 उम्र 19 वर्ष।
2. तौशीफ आलम पुत्र मौ0 मुर्शीद आलम निवासी मस्जिद के पास सब्जी मण्डी वाली गली सेक्टर-08 नोएडा मूल पता ग्राम मस्तीचक ताना दडियापुर जिला छपरा बिहार उम्र 19 वर्ष।
3. रब्बान पुत्र मंजूर आलम ग्राम झंझरी थाना गोलपुरा जिला मधेपुरा बिहार हालपता सुरेश अवाना का मकान हरौला सेक्टर-5 नोएडा उम्र 36 वर्ष।
आपराधिक इतिहास का विवरण:
अभियुक्त आसिफ उर्फ सोनू
1. मु0अ0सं0 336/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 335/23 धारा 379/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0सं0 212/23 धारा 380/411भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
4. मु0अ0सं0 111/23 धारा 279/338/427 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
5. मु0अ0सं0 1226/21 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सै0 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त तौशीफ आलम
1. मु0अ0सं0 336/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 335/23 धारा 379/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0सं0 212/23 धारा 380/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त रब्बान
1. मु0अ0सं0 336/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 335/23 धारा 379/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0सं0 212/23 धारा 380/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरण:
1. 01 अदद मोटर साइकिल स्पैलण्डर नं0 DL3SFG8568 घटना में प्रयुक्त बरामद
2. 01 स्कूटी टीवीएस जूपिटर नं0 UP14DR7899
3. 17 मोबाईल फोन
3,186 total views, 2 views today