नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : अधर में नालों की सफाई, एक घण्टे की बारिश ने बिगाड़ दी शहर की सूरत

1 min read

नोएडा, 6 जुलाई।

नोएडा शहर में गुरुवार की सुबह लगभग 1 घंटे की बारिश ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी स्वच्छ शहर की अलग-अलग तस्वीरें सामने आने लगी। सेक्टरों में सड़क पानी से लबालब हो गई। सेक्टर 51 और सेक्टर 19 में नाले के पानी का लेवल ऊपर होने से पानी बैक फ्लो मारने लगा और उल्टा वह सेक्टर में आ गया। सेक्टर 19 में तो सड़क पर काला पानी नजर आया।

नोएडा शहर के अंदर सड़कों पर पानी भरने की मुख्य वजह सड़क से मनाली तक की निकासी का ना होना है सेक्टर 23 आरडब्लूए से अध्यक्ष एमपी शर्मा और डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सेक्टर 23 की बी ब्लॉक और ए से सी ब्लॉक तक जलभराव की जानकारी दी सेक्टर 51 में नाले के पानी के बैकफ्लो मारने और उसके सेक्टर में घुसने की वीडियो फोन करवा के महासचिव के के जैन ने जारी की सेक्टर 19 की विभिन्न ब्लॉकों में पानी भरने की जानकारी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आरसी गुप्ता और महासचिव लक्ष्मीनारायण ने योगेंद्र सोशल मीडिया ग्रुप पर भेजी।

सेक्टर 22 में ए-1 से लेकर ए 9 के सामने तक मुख्य मार्ग में सड़क किनारे पानी भरा हुआ है। यहां मुख्य मार्ग से नाली तक निकासी के सारे रास्ते बंद हैं। इसी तरह एमपी वन मार्ग पर सेक्टर 21 ए, सेक्टर 21, सेक्टर 20, 19 के फुटपाथ के नीचे बने अधिकतर ऐसे पाइप बन्द हैं जिनके जरिये पानी नाली में जा सकता था। उनकी सफाई नही हुई।

जुलाई के महीने शुरू होने के बावजूद नालों की सफाई का कार्य शुरू नही हुआ। सेक्टर 25 के निकट नाले को कवर करने का काम पिछले दो साल से चल रहा है। अब बरसात में नाला आधा रुका हुआ है। इसी तरह कई जगह नालों की सफाई के टेंडर की प्रक्रिया तक पूरी नही हुई है। औद्योगिक सेक्टर में तो और भी खराब हालत है।

 3,816 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.