ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट का आयोजन
1 min readग्रेटर नोएडा, 6 जुलाई।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जी-20 की अध्यक्षता मिली है और आज के समय में वर्ल्ड गैस समिट का आयोजन, ग्रेटर नोएडा में होना- मेरे लिए सौभाग्य का विषय है।
जेवर विधायक गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समिट के माध्यम से हम प्रधानमंत्री जी के उस विजन को साकार करने की ओर बढ़ेंगे, जिसमें पर्यावरण और प्रकृतिक संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए वह प्रयास भी शामिल हैं, जो बायो साधनों से गैस के उत्पादन से संबंधित हैं। आज इस समिट के माध्यम से पूरी दुनिया के गैस उपकरणों से संबंधित उद्योगपतियों और इसके विषय में वृहद जानकारी रखने वाले प्रबुद्ध जनों को, एक मंच पर लाकर, भविष्य के भारत के लिए एक ऐसी आधारशिला रखी जा रही है, जहां मानवता के कल्याण का भाव है और अधिक से अधिक बायो साधनों से गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बहुत सीमित मात्रा में हमारे पास गैस और पेट्रोलियम के भंडार हैं, इसलिए हमें प्राकृतिक संसाधनों की ओर आगे बढ़ना होगा। जिसके लिए विगत 8 वर्षों में भारत सरकार के प्रयासों की वजह से आज बायोगैस के उत्पादन में 390 फ़ीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री की वह प्रतिबद्धता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है, जहां प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का भाव है।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रही, यह देश की पहली ऐसी समिट है, जहां पूरी दुनिया को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें कई देशों के लोग भाग लेंगे तथा भविष्य की संभावनाएं, चर्चा के माध्यम से निकालेंगे। आज की मुख्य स्पीकर इटली की मिस मारिया रोसा बरौनी रही, उनके साथ श्री विवेक राही, श्री राजेश मेंदीरत्ता, श्री अखिल मेहरोत्रा, श्री हरदीप सिंह राय आदि लोग भी अनेकों गैस उद्योग से जुड़े लोगों के साथ उपस्थित रहे।
6,448 total views, 2 views today