नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुरक्षा को लेकर डीसीपी सेंट्रल से नेफोमा की टीम ने की चर्चा

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 7 जुलाई।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला सुरक्षा, सिक्योरिटी गार्डो की वेरिफिकेशन, बैचलर किराएदारों का सत्यापन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन की रोकथाम के लिए के लिए शुक्रवार को नेफोमा टीम के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल अनिल कुमार यादव से मुलाक़ात कर सोसाइटी व क्षेत्र में निवासियों सिक्योरिटी व्यवस्था सुधार पर चर्चा की ।
नेफोमा सदस्यों ने अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

1. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटीओं में कार्य कर रहे सिक्योरिटी गार्डों, घरेलू सहायकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए।

2. सोसायटीओं में बैचलर किराएदारो द्वारा आए दिन मारपीट व तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की शिकायतें आती हैं प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा फर्जी सत्यापन कराया जाता है जो प्रॉपर्टी डीलर बना कर देता है जिससे जब घटना होती है तो बैचलर किराएदार सोसाइटी छोड़ कर चले जाते हैं।

3. गौर सिटी 2 वीआईपी होम्स, वेदांतम सोसायटी, सुपरटेक इको विलेज 2, पंचशील ग्रीन वन, ग्रीनआर्क, हिमालय प्राईड आदि सोसाइटी के सामने सार्वजनिक स्थलों पर कार में बैठकर लोग शराब का सेवन करते हैं जिससे महिलाओं और बच्चों में भय व्याप्त रहता है।

4. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अधिकतर सोसायटीओ के बाहर अतिक्रमण कर अवैध दुकानें, ठेली, गोलगप्पे टिक्की की रेहडी लगाई जाती हैं जिससे ट्रैफिक बाधित होता है और जनता को भारी जाम से जूझना पड़ता है।

5. ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी चौक से मेट्रो स्टेशन आने जाने वाले ऑटो पर स्पेशल नंबर अंकित कराया जाए कई बार देखा गया है कि ऑटो वाले महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं हाथ पकड़कर ऑटो में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करते हैं।

मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, सदस्य किशोर सिंह, एम०के० माथुर, संजीव कुमार, आलम, बी० एम० भट्ट आदि सदस्यों ने भाग लिया।

 2,886 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.