सपा नोएडा विधानसभा की पहली मासिक बैठक, संगठन को दुरुस्त करने का संकल्प
1 min readनोएडा, 10 जुलाई।
समाजवादी पार्टी नोएडा विधानसभा की मासिक बैठक रविवार को सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गांव में हुई। नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान के संयोजन में हुई बैठक का संचालन पूर्व महासचिव राघवेन्द्र दुबे ने किया। बैठक में बूथ प्रभारी बनाने, बूथ कमेटियां गठित करने , नोएडा की प्रमुख समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व महासचिव राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाए । विशेषकर युवाओं को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए जिससे पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। बूथ कमेटियों में संघर्षशील , समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह दी जाए।
सपा सरकार में नोएडा में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए । मेट्रो , एलिवेटेड रोड, अंडर पास, मल्टीलेवल पार्किंग, नारी निकेतन, बालिका इंटर कॉलेज, क्रिकेट स्टेडियम, सरफाबाद में मिनी स्टेडियम, सेक्टर 39 में जिला अस्पताल, शिल्प हाट जैसे तमाम ऐतिहासिक कार्य किए गए। वर्तमान भाजपा सरकार में विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि विधानसभा की टीम में अधिकतर युवा हैं उनकी ऊर्जा का इस्तेमाल पार्टी को आगे बढ़ाने में किया जाएगा। बूथ कमेटियां जल्द गठित कर दी जाएगी। भाजपा सरकार नफरत की राजनीति करती है वहीं समाजवादी पार्टी ने हमेशा विकास की राजनीति की है। झूठ, फरेब, सामाजिक सद्भाव को नष्ट करने वाली पार्टियों के दिन पूरे हो गए हैं।
92024 लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत का परचम फहराएगी। इस मौके पर महासचिव किरन पाल भूडा, संजय त्यागी, मुकेश प्रधान, बीरेंद्र यादव, रवि राघव, सुशील पाल, राजेंद्र अवाना,सतवीर गौतम,राणा मुखर्जी, शेखर यादव, रणजीत पटेल,बाबू प्रधान,सादब खान,सन्तोष चौटाला,सोरभ चौहान,किरपाल यादव,टोनी यादव,विशाल पंडित,मोःअफ़्फ़सर अमहद,सुशीलपाल,राजेश महाले,सन्तोष कुमार,विक्की कुमार, सुरेंद्र कुमार,नेमी चौहान, अर्जुन प्रजापति, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,995 total views, 2 views today