दिल्ली में रिंग रोड के आसपास भरा यमुना का पानी, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
1 min readनोएडा, 13 जुलाई।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण कुछ मार्गों में रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है, और कहा है कि डीएनडी और कालिंदी कुंज की तरफ जाने से बचे तो बेहतर होगा वाहन चालकों को वैकल्पिक रूटों की जानकारी दी गई है।
लगातार बारिश होने से यमुना का जल स्तर बढने के कारण दिल्ली राज्य में कुछ मार्गाें पर व्यवसायिक/सामान्य यातायात के आवागमन को आंशिक/पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। दिल्ली राज्य जाने वाले वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-
1- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज बॉर्डर/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में प्रवेश कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात परीचौक से कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परीचौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4- ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 18 से एलीवेटेड मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
5- आवश्यक वस्तु सेवा/आकस्मिक वाहनों को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
नोटः- वाहन चालक कालिन्दी कुंज, डीएनडी मार्ग पर आवागमन से बचे। अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही चिल्ला बॉर्डर एवं अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर ही गन्तव्य की ओर जाये।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।
6,192 total views, 2 views today