नारी प्रगति सोशल फॉउंडेशन ने आयोजित की पेपर बैग प्रतिस्पर्धा
1 min read
नोएडा, 13 जुलाई।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के अंतर्गत होशियारपुर के नारी प्रगति विद्या धारा कोचिंग सेंटर में 12 जुलाई को पेपर बैग डे के अवसर पर कागज के बैग बनाने की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।
इसमें यशोदा पब्लिक स्कूल सर्फाबाद के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चों से विद्या धारा की प्रमुख नीरू भान जी एवं प्रिंसिपल शशिनाथजी द्वारा पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसका की बहुत ही सटीक उत्तर बच्चों ने दिया।
कोचिंग सेंटर के छात्र वंश, शिवा यादव ,राशि ,खिवांशु ,ने कागज के उपयोग से पर्यावरण को फायदा एवं प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को नुकसान के बारे में बताया । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पेपर बैग बनाए जाने पर सांत्वना पुरस्कार और बच्चों के द्वारा जिसने सुंदर और सर्वोत्तम बैग बनाया था उनको विशेष इनाम की घोषणा की गई।
36,732 total views, 6 views today