ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश किये गिरफ्तार, महिलाओं के कुंडल लूटते थे
1 min readनोएडा, 19 जुलाई।
थाना बिसरख पुलिस व अवैध शस्त्र दिखाकर कुन्डल लूटने वाले लुटेरे गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने बताया कि आज दिनांक 19.07.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा रोजा गोलचक्कर के पास 6 प्रतिशत में चैकिंग के दौरान एक एवेन्जर मो0सा0 रजि0नं0 यूपी 16 बीए 5774 जिस पर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त व्यक्ति मो0सा0 को वापस मोड़कर भागने लगे जिस पर पीछा करने पर बदमाश मो0सा0 से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध शस्त्र से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किये गये जिसके बाद बदमाश भूपेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र कुंवरपाल निवासी गांव शाहपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 33 वर्ष 2. दीपक भडाना पुत्र सुन्दर सिंह भडाना नि0 ग्राम कपसई थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 26 वर्ष दोनो के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 जोड़ी कुन्डल अन्य दस्तावेज लूटे हुए तथा एक मो0सा0 एवेन्जर जो थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी की गयी थी, बरामद हुई है।
अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि दिनांक 14.04.2023 को मैने व मेरे साथी ने मिलकर एक मूर्ती से आगे रोजा की तरफ टैम्पो में से एक महिला का मुँह दबाकर कुन्डल लूटे थे जिसके संबंध मे थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 296/2023 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है जो आज भी लूटे हुए कुन्डल बेचने व किसी अन्य घटना को अन्जाम देने के इरादे से यहाँ घूम रहे थे। मुठभेड मे घायल हुए अभियुक्त उपरोक्त पर लूट व चोरी के दर्जनो मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र कुंवर पाल निवासी गांव शाहपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 33 वर्ष
2. अभियुक्त दीपक भडाना पुत्र सुन्दर सिंह भडाना निवासी ग्राम कपसई थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास का विवरणः
अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र कुंवर पाल निवासी गांव शाहपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 33 वर्ष
1. मु0अ0स0-291/17 धारा 392/411 भादवि थाना एक्सप्रेस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0-451/17 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर –
3. मु0अ0स0-701/17 धारा-392/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0स0-1064/17 धारा-392/411 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0स0-1584/17 धारा – 411/414/482 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6. एफआईआर नं0-2271/20 धारा-379/411/34 भादवि थाना तीस हजारी दिल्ली।
7. मु0अ0स0-168/21 धारा – 411/414 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
8. मु0अ0स0-296/23 धारा-394/411 भादवि थाना बिसरख सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त दीपक भडाना पुत्र सुन्दर सिंह भडाना निवासी ग्राम कपसई थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 26 वर्ष
1. मु0अ0स0-291/17 धारा 392/411 भादवि थाना एक्सप्रेस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0-451/17 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0-701/17 धारा 392/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
4. मु0अ0स0-1064/17 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
5. मु0अ0स0-1584/17 धारा 411/414/482 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0स0-1585/17 धारा – 4/25 A. ACT थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0स0-781/19 धारा – 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
8. मु0अ0स0-913/19 धारा – 380/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
9. मु0अ0स0-989/19 धारा -392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
10. मु0अ0स0-1096/19 धारा 411/414 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0स0-1097/19 धारा -3/25 A. ACT थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
12. मु0अ0स0-399/20 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
13.मु0अ0स0-296/23 धारा -394/411 भादवि थाना बिसरख सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 जोड़ी कुन्डल लूटे हुए व एक अदद मो0सा0 एवेन्जर बरामद
5,149 total views, 2 views today